UP News: भूपेंद्र चौधरी के सिर सजा यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ताज, जानिए भाजपा में कौन से नेताओं के हैं करीबी

UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Choudhary) के नाम की चर्चा जोरों पर चल रही थी. वहीं आज भाजपा ने इस चर्चा पर विराम लगाते हुए यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ताज उनके सिर पर सजा दिया है. अब से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारियां भूपेंद्र सिंह ही संभालेंगे. बता दें कि कल यानि बुधवार को भूपेंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलकर आए थे.
माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में भाजपा अपना वर्चस्व कायम रखना चाह रही है जिसके कारण ही पिछड़े वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर मैदान में उतारा गया है. हालांकि इसका परिणाम आने वाले 2025 के लोकसभा चुनावों में देखने को मिल जाएगा.
अमित शाह के करीबी हैं भूपेंद्र
दरअसल, मुरादाबाद के रहने वाले भूपेंद्र बीजेपी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद से अपना राजनीति का सफर शुरू किया था. फिर अमित शाह जब यूपी में प्रभारी बनकर आए तो भूपेंद्र चौधरी को अपने साथ तमाम चुनावी अभियानों में साथ लगाए रखा. इसके अलावा महामंत्री संगठन सुनील बंसल के भी भूपेंद्र चौधरी का काफी खासम-खास माना जाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मानसून की रफ्तार पड़ी कमजोर, जानें यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश की वेदर रिपोर्ट