UP NEWS: यूपी में डेंगू का कहर! समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने कहा-मरीजों को मिले समय पर इलाज 

 
up cm yogi adityanath


UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थिति और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है। विगत कुछ दिनों में मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी हॉटस्पॉट की स्थिति न बनने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई जाए। गांव हो या कि शहर कहीं भी एक भी संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हो। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नए रोगियों की नियमित रिपोर्टिंग जरूर हो।


डेगू के मरीज किन चीजों का करें परहेज'


1. डेंगू के मरीजों को मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए।
2. इन दिनों में बुखार की वजह से टेस्ट कुछ अजीब सा हुआ रहता है, जिसकी वजह से कुछ चटपटा या तीखा खाने का मन होता है, लेकिन डेंगू में भूलकर भी जंक फूड नहीं खाना चाहिए।
3. डेंगू के मरीजों को नॉनवेज से दूर रहना चाहिए। 
4.डेंगू होने पर कॉफी जैसे कैफीन वाली ड्रिंक्स को पीने से भी बचना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को अल्कोहल का भी सेवन नहीं करना चाहिए

1.डेंगू के मरीज को किन चीजों का सेवन करना चाहिए'
2.डेंगू के मरीजों को पपीते का सेवन करना चाहिए। इससे सूजन और पेट फूलने की समस्या से राहत मिलेगी और प्लेटलेट काउंट भी तेजी से बढ़ाता है। 
3.इसमें नारियल पानी बहुत ही फायदेमंद होता है। जिस भी व्यक्ति को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी हो उन्हें नारियल पानी जरुर पीना चाहिए। इससे प्लेटलेट्स काउंट में तेजी से उछाल आता है।
4.डेंगू के मरीज के लिए कीवी फल बहुत ज्यादा फायदेमंद है। यह प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के साथ-साथ पाचन को भी बेहतर बनाए रखता है।
5.गिलोय मरीज की प्लेटलेट्स काउंट को तेजी से बढ़ाता है और तेजी से दुरुस्त करने का काम करता है। ऐसे में डेंगू के मरीज को अपनी डाइट में गिलोय का पानी जरूर शामिल करना चाहिए। 

गोरखपुर को पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज की सौगात

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में प्रस्तावित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को महाविद्यालय स्थापना के संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में स्थापित होने जा रहा यह महाविद्यालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा से सम्बद्ध होगा जो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार • और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पशुपालकों के लिए सर्वथा उपयोगी होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। प्राचीन काल में शालिहोत्र रचित शालिहोत्र संहिता में उल्लिखित, 12000 से अधिक श्लोक पशु चिकित्सा में हमारा बेहतर मागर्दशन करते हैं। आधुनिक युग में इस क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई है। बड़ी संख्या में युवा इस क्षेत्र में शोध- अध्ययन-अध्यापन से जुड़ने को उत्सुक है।

Tags

Share this story