अतीक अहमद से रिपोर्टर ने पूछा - 'डर लग रहा है क्या?' दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो
Atiq Ahmed: गुजरात की साबरमती जेल से बाहुबली नेता अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं।अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपी है. वहीं इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है. पुलिस उसे बरेली जेल से प्रयागराज ला रही है।
अतीक अहमद से रिपोर्टर ने पूछा सवाल
यूपी में दाखिल होने से पहले काफिले की एक गाड़ी से गाय टकरा गई। गाय की मौत हो गई है। इससे पहले काफिला एमपी में शिवपुरी के पास रुका था। जब अतीक वैन से उतर रहा था, तब उससे पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो गैंगस्टर बोला- किस बात का डर।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है. कल प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी. 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था. उसे कर्बला स्थित कार्यालय में ले जाकर अतीक ने रात भर पीटा और फिर उसके लिखित हलफनामे पर दस्तखत करवा लिए थे. अगले दिन अतीक के गुर्गों ने उमेश पाल अदालत में खड़ा किया और उसकी गवाही भी कोर्ट में करवा दी.उमेश पाल ने बयान दिया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, ना ही उसने किसी को वहां देखा
28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण करवा कर 1 मार्च 2006 को उमेश पाल का कोर्ट में बयान करवा दिया गया था. लेकिन सत्ता बदलते ही बसपा सरकार आते ही 5 जुलाई 2007 को उमेश पाल ने अतीक अहमद अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ धूमनगंज थाने में अपरहण की एफआईआर दर्ज करवा दी थी
दर्ज हैं 100 से ज्यादा केस
उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि प्रयागराज की कोर्ट में मामले में 28 मार्च को फैसला आना है. सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर कोर्ट में पेश किया जाना है और फिर वापस उन्हें संबंधित जेलों में भेजा जाएगा. एमपी-एमएलए कोर्ट ने 23 मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था और अतीक को पेश करने का आदेश दिया था. अगर अतीक को दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई तो ये पहला केस होगा, जिसमें उसे सजा मिलेगी. अतीक पर 100 से ज्यादा केस हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा स्पीकर का फैसला, वायनाड से सांसद थे, जानें पूरा मामला