यूपी सरकार का बड़ा फैसला: 1 किमी से दूर स्कूलों का नहीं होगा मर्जर, 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल भी रहेंगे बरकरार
लखनऊ, 31 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। साथ ही, जिन स्कूलों में 50 से अधिक छात्र हैं, उन्हें भी मर्ज नहीं किया जाएगा। यह घोषणा लोक भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।
मंत्री ने यह भी कहा कि पहले से मर्ज हो चुके ऐसे स्कूलों को “अनपेयर” किया जाएगा, यानी उनका मर्जर रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही, जिन स्कूल भवनों को मर्जर के बाद खाली किया गया है, वहां बाल वाटिका खोली जाएगी, जिसमें 3 से 6 साल के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की बड़ी घोषणाएं:
-
1 किलोमीटर से अधिक दूरी और 50 से ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों का मर्जर रद्द किया जाएगा।
-
मर्जर के विरोध में नहीं है सरकार, बल्कि छात्र-शिक्षक अनुपात को बेहतर करने के लिए आवश्यकतानुसार शिक्षक भर्ती की जाएगी।
-
मर्ज किए गए भवनों में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बाल वाटिका चलाई जाएगी, जिसके लिए 18,000 एजुकेटर्स जेम पोर्टल से भर्ती किए जा चुके हैं।
-
कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा, और किसी शिक्षक का पद समाप्त नहीं किया जाएगा।
-
बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें बंद किया जाएगा।
-
सपा के विरोध पर हमला, कहा- “उनके समय स्कूल भवन जर्जर और शिक्षक अनुपलब्ध थे।”