UP Road Projects: यूपी में प्रवेश करने के लिए मिलेगी फोरलेन कनेक्टिविटी, जानें सीएम योगी का पूरा प्लान

 
UP Road Projects: यूपी में प्रवेश करने के लिए मिलेगी फोरलेन कनेक्टिविटी, जानें सीएम योगी का पूरा प्लान

UP Road Projects: उत्तर प्रदेश में सड़क परियोजनाओं को लेकर तेजी से काम चल रहा है. फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब आप यूपी में जहाँ भी प्रवेश करेंगे वहां आपको फोरलेन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.

सीएम योगी ने UP Road Projects का किया विस्तार

भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी 2022) के 81वें अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में आप जहां से भी प्रवेश करेंगे, आपको फोरलेन की कनेक्टिविटी मिलेगी. वह पिछले 5.5 साल में यूपी में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण बदलावों की चर्चा कर रहे थे.

यूपी में इन दो कामों के लिए फ्री में जमीन देगी सरकार

उत्तर प्रदेश में नए राजमार्गों और ग्रीनफील्‍ड सड़क परियोजनाओं के लिए सरकार फ्री में जमीन उपलब्‍ध कराएगी. यह निर्णय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बीच हुई बैठक में हुआ. प्रदेश में नए राजमार्गों और ग्रीनफील्ड सड़क परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार सरकारी भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराएगी. बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद थे.

WhatsApp Group Join Now
UP Road Projects: यूपी में प्रवेश करने के लिए मिलेगी फोरलेन कनेक्टिविटी, जानें सीएम योगी का पूरा प्लान

सीएम योगी ने कहा कि चरणबद्ध रूप से सभी 75 जिलों के बस स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा सकता है. राज्य सरकार प्रदेश के सभी बस स्टेशनों के नवनिर्माण में NHAI का सहयोग लेना चाहती है. नितिन गडकरी ने इस पर सहमति जताते हुए प्रथम चरण में 25 बस स्टेशनों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए.

बैठक में रोप-वे निर्माण परियोजना पर हुई चर्चा

सीएम योगी ने वाराणसी की तर्ज पर गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, बुंदेलखंड और सोनभद्र में रोप-वे निर्माण परियोजना की भी चर्चा की. इस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी जरूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया. कुंभ 2025 से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा के दौरान प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या राज्य राजमार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति दी.

इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav- पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख, कहा- ‘उनका निधन मेरे लिए एक पीड़ा है’

Tags

Share this story