UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें

 
UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें

UP Roadways Vacancy: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रंगों के त्योहार होली पर राज्य को बसों का उपहार दिया. राजधानी लखनऊ से यह बसें अब हर जिलों में चलेंगी. उन्होंने 76 नई राजधानी व 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दी और ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फीडबैक एप्लीकेशन ऐप 'यूपी-राही' की लॉन्चिंग की.

UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें

हवाई अड्डों की तर्ज पर बनेंगे UP Roadways के बस स्टैंड

यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए प्रदेश के दो सौ बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.इसके तहत पहले चरण में 24 बस अड्डों का चयन किया गया है और दूसरे चरण में 25 बस अड्डों का चयन होगा.मंत्री ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव में 150 नई बसों को बेड़े में शामिल किया गया है । 1,150 नई बसों की खरीद की जा चुकी है, जिनकी बाडी का निर्माणकार्य जारी है.

WhatsApp Group Join Now
UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें

लोगों को नही लगाने पड़ेगे चक्कर

लोगों को परमिट बनाने के लिए भी आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खुद विभाग के अधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड करके परमिट हासिल किया जा सकता है। डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से परमिट को मान्यता दी गई है।

UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें
Source- PixaBay

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत लर्निंग लाइसेंस को पूरी तरह आनलाइन कर दिया गया है. इससे अब घर बैठे लोग आनलाइन लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होगी.

UP Roadways ने किया 1600 करोड़ का लोन माफ

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 लाख 28 हजार वाहनों पर 1,600 करोड़ रुपए बकाया था, जिसे सरकार ने माफ कर दिया है। इनमें वो 66 हजार वाहन भी शामिल थे जिनकी आरसी जारी हो चुकी थी। उनके भी टैक्स माफ किए जा चुके हैं।

UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें
Source- PixaBay

खोले जा रहें फिटनेस सेंटर

अगले पांच साल में प्रदेश का परिवहन विभाग नए कलेवर में नजर आएगा. इसके तहत हर जनपद में एक फिटनेस सेंटर खोला जाएगा। बता दें कि नई तकनीक के साथ सरकारी निजी कंपनी भागीदारी पर फिटनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है पीएफआई और क्यों हुई कार्रवाई? जानिए हर साल कहां से होती है इतनी मोटी फंडिंग

Tags

Share this story