उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते स्कूल कॉलेज बंद, 7 अगस्त तक रहेगा अवकाश
उत्तर प्रदेश में मौसम के बिगड़े हालातों और भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। 7 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलों के प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
अलीगढ़:
अलीगढ़ जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी के अनुपालन में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 5 अगस्त 2025 तक छुट्टी रहेगी। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
महोबा:
जनपद महोबा में भी अत्यधिक बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 5 से 6 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। सभी स्कूलों को आदेश का पालन करना होगा।
प्रयागराज:
प्रयागराज में भी मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए छुट्टी को आगे बढ़ा दिया गया है। 4 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई थी, अब जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश के अनुसार 5 से 7 अगस्त तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही शिक्षक और अन्य स्टाफ वर्क फ्रॉम होम के तहत सभी विभागीय कार्यों को संपादित करेंगे।
मौसम विभाग के ताजे अपडेट के अनुसार, अन्य जिलों में भी छुट्टी घोषित होने की संभावना है। इन आदेशों की जानकारी देर रात तक जारी की जा सकती है।