UP STF Encounter : बागपत में आधी रात चला पुलिस का ऑपरेशन, इनामी बदमाश को मार गिराया गया, ट्रक ड्राइवरों में था खौफ

बागपत में STF ने एक लाख के इनामी बदमाश संदीप को एनकाउंटर में मार गिराया। वह ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर माल लूटता था और यूपी, हरियाणा व महाराष्ट्र में कई वारदातों में वांछित था।
बागपत (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर ने खतरनाक अपराधी का खात्मा कर दिया है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने मिलकर 29 जून की रात को एक लाख के इनामी बदमाश संदीप को मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस ने हाईवे पर घेराबंदी की थी। संदीप ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
कौन था संदीप?
हरियाणा के भैणी महाराजगंज निवासी संदीप पर कई राज्यों में लूट और हत्या के 16 से अधिक मामले दर्ज थे। वह कानपुर के पनकी में ₹4 करोड़ की निकिल प्लेट लूट मामले में वांछित था। संदीप ने अब तक चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर उनके माल समेत ट्रक लूट लिए थे।
कैसे करता था वारदात?
संदीप और उसका गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को नींद में या सुनसान जगह पर रोककर हत्या कर देते और ट्रक समेत माल लेकर फरार हो जाते। यह गैंग यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर्स के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका था।
पुलिस अब संदीप के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।