उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई: 3 लाख RC रद्द, 58,893 DL निलंबित

 
उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई: 3 लाख RC रद्द, 58,893 DL निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक नियमों के बार-बार उल्लंघन और ₹5000 करोड़ से अधिक के बकाया चालानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। इसमें राज्यभर में 3 लाख से अधिक गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द (RC Cancel) करने और 58,893 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित (DL Suspension) करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।

कहां-कहां हुई सबसे सख्त कार्रवाई?

  • बरेली जोन: 21,000 से अधिक उल्लंघन, 5,833 DL निलंबन की सिफारिश

  • लखनऊ जोन: 4,351 वाहन और 1,820 DL के खिलाफ सिफारिश

  • अब तक कार्रवाई: 1,006 DL निलंबित और 3,964 RC रद्द

क्यों रद्द होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस?

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा-19 के अनुसार इन वजहों से DL रद्द हो सकता है:

  • बार-बार खतरनाक ड्राइविंग

  • शराब/नशे की हालत में वाहन चलाना

  • अपराधी प्रवृत्ति या संज्ञेय अपराध करना

  • कोर्ट के फैसले के बावजूद चालान न भरना

प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान

  • 2024 में सिर्फ लखनऊ में 1,630 सड़क दुर्घटनाएं

  • जिनमें 576 मौतें और 1,165 लोग घायल

  • इसलिए 20 ज़िलों में खास निगरानी, जैसे कानपुर, नोएडा, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज

क्या करें चालान आने पर?

Tags

Share this story