Weather Update: यूपी को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा झारखंड में झमाझम, जानें अन्‍य राज्य का मौसम

 
Weather Update: यूपी को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा झारखंड में झमाझम, जानें अन्‍य राज्य का मौसम

Weather Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. ओडिशा में 13 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं. यूपी को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. जानें एमपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल।

झारखंड में होगी भारी बारिश

झारखंड के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है। 13 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

WhatsApp Group Join Now

 मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलता नजर आ रहा है. रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर चंबल, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है

बिहार का मौसम

बिहार में आज से अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठनका गिरने की आशंका है

Tags

Share this story