यूपीसीए की नई टीम बनी, निधिपति सिंहानिया दोबारा अध्यक्ष, प्रेम मनोहर गुप्ता बने सचिव

 
यूपीसीए की नई टीम बनी, निधिपति सिंहानिया दोबारा अध्यक्ष, प्रेम मनोहर गुप्ता बने सचिव

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के पदाधिकारियों की नई टीम का चयन फाइनल हो गया है। अध्यक्ष पद पर एक बार फिर निधिपति सिंहानिया को चुना गया है, जबकि प्रेम मनोहर गुप्ता नए सचिव होंगे। इन नामों की औपचारिक घोषणा गुरुवार दोपहर यूपीसीए की वार्षिक आमसभा (AGM) के दौरान की जाएगी।

वार्षिक आमसभा में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सीनियर, जूनियर और महिला चयन समिति के साथ-साथ क्रिकेट डेवलपमेंट, मीडिया, मार्केटिंग, एडवाइजरी कमेटी, पिच एंड ग्राउंड, अंपायर और इंटरनेशनल मैच आयोजन से जुड़ी समितियों के नामों की भी घोषणा की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

निधिपति सिंहानिया को दोबारा मौका

पांच मुख्य पदों में केवल अध्यक्ष पद पर निधिपति सिंहानिया को दोबारा मौका मिला है, जबकि अन्य पदों पर नए नाम तय किए गए हैं।

  • संयुक्त सचिव: उमर मुस्तफा हसन

  • कोषाध्यक्ष: सचिन आनंद शुक्ला

  • गवर्निंग काउंसिल सदस्य: डॉ. संजय कपूर (कानपुर) और संजीव कुमार सिंह (गाजीपुर)

एपेक्स कमेटी के 11 नाम भी होंगे घोषित

एजीएम में यूपीसीए की एपेक्स कमेटी के लिए भी 11 सदस्यों के नामों की घोषणा होगी। इनमें सिद्दार्थ सिंह, सुनील जोशान, करन पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान और सक्षण मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं।

ग्रीनपार्क स्टेडियम पर भी चर्चा

बैठक में ग्रीनपार्क स्टेडियम के सुंदरीकरण पर भी चर्चा की जाएगी। बताया गया है कि यूपीसीए ने 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है, जिसमें दर्शक क्षमता बढ़ाने, ड्रेनेज सिस्टम सुधारने और आधुनिक सुविधाएं जोड़ने जैसे प्रावधान शामिल हैं।

Tags

Share this story