अब लोन भी UPI से! 31 अगस्त से बदल जाएगा तरीका, जानें नया नियम
अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए क्रेडिट लाइन को सीधे UPI से लिंक करने की मंजूरी दे दी है।
अब तक UPI से सिर्फ दुकानों पर पेमेंट की अनुमति थी, लेकिन 1 अगस्त 2025 से आप अपने लोन अकाउंट या ओवरड्राफ्ट से भी UPI पेमेंट कर पाएंगे — चाहे वह किसी को पैसा भेजना हो, दुकानदार को भुगतान करना हो या फिर कैश निकालना।
अब UPI से सीधे लोन अकाउंट जुड़ सकेगा
NPCI द्वारा 10 जुलाई को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, बैंक की प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन को UPI से जोड़ने की अनुमति सभी बैंकों और क्रेडिट प्रदाताओं को दी गई है। इस सुविधा को 31 अगस्त 2025 तक लागू करना अनिवार्य किया गया है।
इस बदलाव के बाद यूजर्स Paytm, Google Pay, PhonePe जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से सीधे अपने लोन अकाउंट से भुगतान कर सकेंगे।
किन सेवाओं से मिलेगा लाभ?
-
फिक्स्ड डिपॉजिट
-
शेयर व बॉन्ड
-
प्रॉपर्टी लोन
-
गोल्ड लोन
-
पर्सनल लोन
-
बिजनेस ओवरड्राफ्ट
इन सभी अकाउंट्स को अब UPI से जोड़ा जा सकता है।
क्रेडिट लाइन क्या होती है?
क्रेडिट लाइन एक पूर्व-अनुमोदित लोन सुविधा होती है, जिसे बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और आय के आधार पर तय करता है। अब इसी सुविधा को UPI के ज़रिए उपयोग में लाना आसान हो गया है।