UPI Update: अब 10 सेकंड में मिलेगा ट्रांजैक्शन स्टेटस, यूजर्स को NPCI ने दिया बड़ा तोहफा

 
UPI Update: अब 10 सेकंड में मिलेगा ट्रांजैक्शन स्टेटस, यूजर्स को NPCI ने दिया बड़ा तोहफा

यूपीआई (Unified Payment Interface) यूजर्स के लिए आज से एक बड़ा और सुविधाजनक बदलाव लागू हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी नए सर्कुलर के अनुसार अब यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े स्टेटस और रिवर्सल की प्रक्रिया महज 10 सेकंड में पूरी होगी, जो पहले 30 सेकंड तक लेती थी।

इस बदलाव का सीधा फायदा फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप यूज करने वाले करोड़ों लोगों को मिलेगा। इसके अलावा, पे और कलेक्ट रिक्वेस्ट वैलिडेशन की समय सीमा भी अब 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दी गई है।

पहले क्या होता था?

पहले किसी ट्रांजैक्शन के सफल या असफल होने की जानकारी मिलने में 30 सेकंड तक का समय लगता था, जिससे कई बार भ्रम की स्थिति बन जाती थी। अब यह प्रतिक्रिया समय घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है, जिससे रियल-टाइम अनुभव और तेज होगा।

WhatsApp Group Join Now

बदलाव का उद्देश्य

NPCI के मुताबिक, इन सुधारों का उद्देश्य यूपीआई यूजर्स के डिजिटल पेमेंट अनुभव को अधिक सहज और तेज़ बनाना है। कम समय में रिस्पॉन्स मिलने से यूजर्स का समय भी बचेगा और सिस्टम पर लोड भी कम होगा।

कितनी राशि तक कर सकते हैं यूपीआई से ट्रांजैक्शन?

आप यूपीआई ऐप्स की मदद से 2 लाख रुपये तक का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में कर सकते हैं। यूपीआई के आने के बाद से डिजिटल भुगतान बेहद आसान हो गया है और अब हर छोटी-बड़ी दुकान में यह सुविधा मिलती है।

सावधानी भी जरूरी

हालांकि, डिजिटल ट्रांजैक्शन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ा है। ऐसे में यह जरूरी है कि यूपीआई ऐप्स से भुगतान करते समय सतर्कता बरती जाए और किसी भी संदिग्ध लिंक या रिक्वेस्ट पर क्लिक न किया जाए।

Tags

Share this story