UPSC: बिहारी ने किया यूपीएससी टॉप,पुरुष के मुकाबले आधे से भी कम महिला हुई उत्तीर्ण

 
UPSC: बिहारी ने किया यूपीएससी टॉप,पुरुष के मुकाबले आधे से भी कम महिला हुई उत्तीर्ण

हर छात्रों का सपना यूपीएससी 2020 का रिजल्ट घोषित हो चुका है। बिहार के शुभम IAS परीक्षा में देश भर में टॉप किया है। शुभम कटिहार के रहने वाले हैं जिन्होंने IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद IAS परीक्षा में देश भर में टॉप किया है।


IIT Bombay से सिविल इन्जीनिर का छात्र शुभम को पहले प्रयास में 290th रैंक मिला था !

वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं।

https://youtu.be/AIZilcXfIGw

जानकारी के लिए बता दूं कि सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ठगों ने PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी नहीं बख्शा, लाखों में चल रहा है खेल

Tags

Share this story