Uttar Pradesh: जौनपुर में जमीनी विवाद में 16 वर्षीय किशोर की तलवार से गला काटकर की गई हत्या

 
Uttar Pradesh: जौनपुर में जमीनी विवाद में 16 वर्षीय युवक की तलवार से गला काटकर की गई हत्या

Uttar Pradesh: जौनपुर जिले में एक जमीनी विवाद में 16 वर्षीय अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में हुई, जहाँ पड़ोसी द्वारा विवाद के चलते युवक की हत्या कर दी गई।

पुलिस और प्रशासन ने किया घटनास्थल का दौरा

जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना पर बयान जारी किया। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद हत्या का कारण है और घटना के बाद आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद की गई। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने इसे जघन्य अपराध करार दिया और आश्वासन दिया कि मामले की न्यायिक जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपराध को रोकने में असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिससे राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, "यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"

Tags

Share this story