Uttar Pradesh: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, गाजियाबाद के पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Uttar Pradesh: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में गाजियाबाद के रहने वाले पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की जान चली गई। यह घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे हसनगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां स्कॉर्पियो कार एक खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे का विवरण
गाजियाबाद निवासी संजय कुमार (55) अपने बेटों सौरभ और गौरव के साथ स्कॉर्पियो में गया जा रहे थे। हसनगंज के पास उनकी कार अचानक रास्ते में खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे पिता और उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा।
पुलिस जांच में जुटी
हसनगंज थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि यह दुर्घटना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 286.9 पर हुई थी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस और यूपीडा की टीम ने स्थिति को जल्द ही संभाल लिया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और इसके कारणों की जांच की जा रही है।