Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की हादसे में मौत, लखनऊ जाते समय हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

 
Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की हादसे में मौत, लखनऊ जाते समय हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत एक दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई है। देर रात थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब वे अपने बेटे कृष्णा उर्फ राजा दूबे के साथ अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे।

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ब्रजभूषण दूबे की कार ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 52 वर्षीय ब्रजभूषण दूबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि बृजभूषण दूबे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कृष्णा की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

परिजनों को सूचना दी गई

पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। CO आशीष नागर ने बताया कि ब्रजभूषण दूबे जनपद बस्ती के थाना पैकौलिया क्षेत्र के गांव सुरेखा खास के निवासी थे। यह हादसा गुरुवार रात करीब 12:30 बजे हुआ।

Tags

Share this story