UP NEWS: अयोध्या में 51 घाटों पर प्रज्जवलित होंगे 24 लाख दीये, गिनीज बुक में नाम दर्ज करने की तैयारी 
 

 
ayodhya

UP NEWS: अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग का कार्य तेज कर दिया है। घाटों पर 14 गुणा 14 के 12,500 ब्लॉक बनाए जाएंगे। इनमें 24 लाख दीये बिछाए जाएंगे। सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीये सजाने के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग कराई। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25,000 वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करेंगे। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि आठ नवंबर से घाटों पर दीये पहुंचने शुरू हो जाएंगे।


14 कोसी परिक्रमा मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रही रामनगरी में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए जारी किए गए टेंडर में मानकों की अनदेखी के आरोप लगने लगे हैं। भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से शिकायत कर विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का आरोप है कि संबंधित फर्म को गलत तरीके से टेंडर दिया गया। लोक निर्माण विभाग ने 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किया था।

WhatsApp Group Join Now

22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में दिन में 11:30 से 12:30 बजे के बीच होगी। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएगा। प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य ने बताया कि इस दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान की ओर से प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा। 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामनगरी के पांचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी। 18 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ कर दी जाएगी।
 

Tags

Share this story