Bareilly Police पर उठाया हाथ, पुलिस ने किया सख्त इलाज, 9 लोग गिरफ्तार
Bareilly Police: बरेली जिले में दीवाली की रात होली चौक के पास पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में कम से कम 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 31 अक्टूबर को हुई, जब पुलिस टीम ने इलाके में जुआ खेलने की सूचना मिलने के बाद होली चौक के पास गश्त की। उप-निरीक्षक प्रशिक्षु शुभम चौधरी और सिपाही मनीष के नेतृत्व में पुलिस टीम अशरफ खान कैंटोनमेंट इलाके में गश्त कर रही थी, जब उन्होंने बैंक के कैंटोनमेंट के पास 35-40 लोगों को जुआ खेलते, महिलाओं और परिवारों के साथ दुर्व्यवहार करते और अशांति फैलाते देखा।
पुलिस पर हमला, अधिकारी घायल
जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो समूह आक्रामक हो गया, पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगा और बदसलूकी पर उतर आया। स्थिति बिगड़ने पर समूह ने एकजुट होकर पुलिसकर्मियों पर लाठी, ईंट और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उप-निरीक्षक और सिपाही को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद उप-निरीक्षक ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर हमले की एफआईआर दर्ज की गई।
थाना प्रेमनगर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पुलिसकर्मियों पर हमला होने से सम्बन्धी प्रकरण में एवं पुलिस द्वारा 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर की जा रही कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की बाइट। #UPPolice https://t.co/BCPbBv1plq pic.twitter.com/bcWNpz8LIj
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 1, 2024
आरोपियों पर हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा के आरोप
एफआईआर में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज के आरोप शामिल किए गए हैं। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 191(2), 191(3), 190, 109, 121(2), 132, 115(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहचान छुपाने की कोशिश, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बाल कटवा दिए। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई दो लाठी, दो लोहे की रॉड और दो ईंटें बरामद की हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है।