Uttar Pradesh: बिजनौर में घर में पति-पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या, पुलिस ने पेंचकस बरामद कर शुरू की जांच
Uttar Pradesh: बिजनौर शहर आज सुबह एक सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर की घटना से दहल उठा। खलीफा कॉलोनी के मोहल्ला मिर्दगान में पति-पत्नी और उनके बेटे की खून से सनी लाशें उनके घर में मिलीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या में पेंचकस का इस्तेमाल किया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर सील कर दिया है।
मृतकों की पहचान और घटनास्थल की स्थिति
मृतकों की पहचान रहनेभूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45), और उनके बेटे याकूब के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, CO सिटी संग्राम सिंह और शहरी कोतवाल उदय प्रताप पहुंचे। पुलिस के अनुसार, परिवार कबाड़ का काम करता था, और मृतक का एक बेटा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। इस वारदात का पता तब चला जब पड़ोसियों ने सुबह दरवाजा बंद पाया और परिवार की रिश्तेदार को सूचित किया। जब उसने खिड़की से झांका, तो बरामदे में खून से लथपथ एक शव पड़ा हुआ था।
पुलिस की प्राथमिक जांच
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी की लाशें एक साथ पड़ी थीं, जबकि बेटे की लाश कमरे में मिली। पुलिस को संदेह है कि वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। केस की जांच में पुलिस लूटपाट के एंगल के साथ-साथ पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों की संभावनाओं को भी खंगाल रही है।
सुनसान इलाके में मकान
वारदात का मकान एक सुनसान इलाके में है, जहां आसपास कई प्लॉट खाली पड़े हैं। फिलहाल, SP सिटी संजीव वाजपेई के नेतृत्व में पुलिस टीम तीन एंगल से मामले की जांच में जुटी है, ताकि इस सनसनीखेज मर्डर केस का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।