Uttar Pradesh: बिजनौर के खलीफा कॉलोनी में तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला परिवार का हत्यारा
Uttar Pradesh: बिजनौर के खलीफा कॉलोनी में तीन लाशें मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। दस नवंबर की रात पुलिस को बुजुर्ग दंपति मंसूर (60) और उबैदा (62) और उनके बेटे याकूब (24) की हत्या की सूचना मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया, जो मृतक याकूब का दोस्त था।
सोने के बंटवारे पर हुई थी हत्या
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि मृतक याकूब और आरोपी नाजिम चोरी के मामलों में साथ शामिल थे। चोरी के सोने के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। घटना की रात दोनों ने एक पार्टी में हिस्सा लिया और देर रात घर लौटे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और नाजिम ने याकूब पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने याकूब के सोते हुए माता-पिता की भी बेरहमी से हत्या कर दी और सोना लेकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की और आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।