Uttar Pradesh By-Election: "CM योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं", सपा सांसद ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर साधा निशाना
Uttar Pradesh By-Elections: उपचुनाव से पहले सियासत का माहौल नारों को लेकर गरमा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने अपने-अपने नारे दिए हैं। अखिलेश यादव ने “जुड़ेंगे तो जीतेंगे” का नारा दिया, वहीं मायावती ने कहा, “जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।”
बीजेपी पर देश बांटने का आरोप
सपा सांसद सनातन पांडे ने बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “बंटेंगे तो कटेंगे” का नारा देश को बांटने वाला है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए पांडे ने कहा कि वे हिंदू-मुसलमान के आधार पर देश को विभाजित करना चाहते हैं और लोकतंत्र तथा संविधान को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। सपा ने अपने आप को लोकतंत्र और संविधान की रक्षक पार्टी बताते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद देश को बांटने की राजनीति करना है।
सीएम योगी पर बुलडोजर की राजनीति का आरोप
सपा सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बुलडोजर राजनीति का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संविधान को नजरअंदाज करके बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकतंत्र में सरकार को सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के जज की तरह काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी की इशारे पर हो रहा है और केवल वोट की राजनीति के लिए बांटने की बातें की जा रही हैं।