Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-डंपर की टक्कर में 5 लोगों की हुई मौत

 
Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-डंपर की टक्कर में 5 लोगों की हुई मौत

Uttar Pradesh: फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। मथुरा से मुंडन संस्कार करा कर लौट रही यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस, फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के पास, एक खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच से ज्यादा लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

झपकी लगने से हादसे का शक, घायलों ने बताया घटना का कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में सवार घायलों ने पुलिस को बताया कि बस चालक को नींद की झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर से टकरा गई, जिससे टक्कर के बाद बस का पिछला हिस्सा ऊपर उठ गया। बस में सवार यात्रियों में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी।

WhatsApp Group Join Now

घटनास्थल पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान

मृतकों में महादेव (42), संदीप (28), वीटारा (45), काजल और पप्पू शामिल हैं, जो सभी लखनऊ के निवासी थे।

Tags

Share this story