UP NEWS: कलयुगी मामा की करतूत, गंदे वीडियो देखने की लत ने ऐसा बिगाड़ा कि भांजी को ही बना लिया हवस का शिकार
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेप की नाकाम कोशिश के बाद अपनी 7 साल की मासूम भांजी की हत्या करने वाले कलयुगी मामा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने के बाद उसके दिमाग में हैवानियत का जन्म हुआ था। गाजियाबाद में कोतवाली घंटाघर के कैला भट्टा चौकी क्षेत्र में कलयुगी मामा द्वारा अपनी भांजी के साथ रेप की नाकाम कोशिश के बाद उसकी हत्या करने का मामला सुर्खियों में है।
गाजियाबाद का कलयुगी मामा
गाजियाबाद में कोतवाली घंटाघर के कैला भट्टा चौकी क्षेत्र में कलयुगी मामा द्वारा अपनी भांजी के साथ रेप की नाकाम कोशिश के बाद उसकी हत्या करने का मामला सुर्खियों में है। आरोपी इमरान रिश्ते में पीड़िता का दूर का मामा लगता है। बच्ची इमरान के घर गई थी। यहां इमरान ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। जब बच्च चिल्लाई, तो उसने गला दबाकर मार डाला।पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन 7 अक्टूबर की रात जब पुलिस मेडिकल कराकर लौट रही थी, तब उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छुड़ाकर भागने की कोशिश की थी। यहां पुलिस ने एनकाउंटर में उसे दबोच लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के समय वो घर में अकेला था। वो पोर्न वीडियो देख रहा था, तभी बच्ची उसके यहां पहुंची थी। उसने बच्ची को काजू-बादाम खिलाने का प्रलोभन दिया और कमरे में ले गया।आरोपी इमरान ने कहा कि उसके दिमाग में शैतान घुस गया था। उस समय कुछ समझ नहीं आया कि क्या सही है और क्या गलत? हालांकि अब गलती का एहसास हो रहा है।
बच्ची की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी
इमरान ने 6 अक्टूबर की देर रात 7 वर्षीय बच्ची की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। इमरान मीट की दुकान चलाता है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी इमरान का अपनी पत्नी से भी विवाद हुआ था। वो कई महीने से अपने मायके में रह रही है। अकेलेपन में आरोपी रोज शाम को शराब पीता था। पुलिस को बच्ची के ननिहाल वालों ने सूचना दी थी। बताया गया कि बच्ची 15 दिन पहले ही ननिहाल आई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही बच्ची छत पर पड़ी मिली थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 5 संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद चचेरा मामा शक के दायरे में आया। पुलिस की छानबीन के दौरान इमरान ने अपने घर की तलाशी लेने से मना किया था। इससे पुलिस का शक और गहराया। बाद में मामले का खुलासा हो गया।