उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान, नोएडा के शूटिंग रेंज का नाम रखा जाएगा 'चंद्रो तोमर'
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में बना शूटिंग रेंज का अब चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) के नाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस बात की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि चंद्रा तोमर को 'शूटर दादी' के नाम से जाना जाता है. शूटिंग दादी ने अहम भूमिका निभाते हुए फिल्म सांड की आंख में अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ काम किया है.
गौरतलब है कि चंद्रो तोमर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. इसके बाद उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा. फिर 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था. वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान करते हुए बताया है कि नोएडा के शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है.
गौरतलब है कि 60 के दशक में चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर ने निशानेबाजी शुरू की थी. निशानेबाजी में उन्होंने 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी. 'शूटर दादी' उर्फ चंद्रो तोमर को विश्व का सबसे अधिक उम्र वाला निशानेबाज माना जाता है.
बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली 'शूटर दादी' उर्फ चंद्रो तोमर ने बॉलीवुड में फिल्म 'सांड की आंख' में अहर किरदार निभाया था. इस फिल्म के उनके साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू में भी काम किया था. शूटर दादी की यह फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई थी.
ये भी पढ़ें: ‘भारत नहीं बल्कि नेपाल में हुई योग की उत्पत्ति’- नेपाली पीएम केपी ओली का नया दावा