Uttar Pradesh: हापुड़ में एक रेस्टोरेंट में मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, पूर्व विधायक के बेटे पर 5 लाख रुपए मांगने का लगा आरोप

Uttar Pradesh: हापुड़ जिले के एक रेस्टोरेंट में मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा युवक दो युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह आरोप लगाया जा रहा है कि इस घटना में पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे, सत्येंद्र सिंह उर्फ बॉबी, का हाथ है। बताया जा रहा है कि मोबाइल की दुकान चलाने वाले अंकुश कुकरेजा से 5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर सत्येंद्र ने अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में हमला किया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
अंकुश कुकरेजा, जो पटेल नगर के निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, वे अपने कर्मचारी विनीत के साथ दिल्ली रोड के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, जब सत्येंद्र सिंह और उसके साथी वहां पहुंचे और रुपये न देने पर उन पर लाठी-डंडों और पिस्टल से हमला कर दिया। यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मारपीट की घटना की पूरी जांच-पड़ताल कर रही है और सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन की जा रही है।