Uttar Pradesh: नए मामलों में आई कमी, 163 लोगों ने तोड़ा दम
Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. यूपी में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 3,957 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. जबकि 10 हजार से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना से मरने वाले आंकड़ों में भी कमी आई है. पिछल 24 घंटे में कोरोना से 163 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
उत्तर प्रदेश सरकार जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,957 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं अब सक्रिय मामले 69,828 रह गए हैं. इसके अलावा 10,441 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15,88,161 हो गई है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 163 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक कोरोना से 19,519 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि मई में लॉकडाउन लगने से कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी हुई है. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 मई को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था. यानि कि यूपी में अब 30 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. साथ ही जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. जिसके कारण लोगों का बाजार में आवागमन नहीं है. इसलिए कोरोना के नए मामलों में रोजाना कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1,568 आए नए मामले, मौत की संख्या में दर्ज हुई गिरावट