पेंशन न मिलने से नाराज़ रिटायर्ड कर्मचारी देंगे धरना, पेंशनर्स फोरम ने सौंपी मुख्यमंत्री को चिट्ठी

कानपुर | उत्तर प्रदेश जल निगम के सेवानिवृत्त पेंशनरों की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। पेंशनर्स फोरम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जल निगम के हजारों पेंशनर्स को 6 महीने से अटकी पेंशन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। फोरम ने चेतावनी दी है कि यदि पेंशन का भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो राज्यभर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
31 मई 2025 को पेंशनर्स फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय संयोजक भूपेश अवस्थी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बताया गया कि जल निगम के विभाग द्वारा 6 महीने से पेंशन नहीं दी गई, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भूखों मरने की नौबत आ गई है। कई पेंशनर अपने घर की आर्थिक स्थिति को लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि पेंशनर्स की आय का एकमात्र स्रोत पेंशन है और इससे उनके घर का खर्च चलता है। इतने महीनों से भुगतान न होने के कारण दवाइयों, खाने-पीने और बच्चों की शिक्षा जैसी आवश्यक चीजों पर असर पड़ रहा है।
पेंशनर्स फोरम के मंत्री बी एल गुलाबिया और महासचिव आनंद अवस्थी ने सरकार से अनुरोध किया है कि मानवीय आधार पर तुरंत आदेश जारी कर सभी बकाया पेंशन का भुगतान कराया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में सत्य नारायण, सुभाष चंद्र, बी पी श्रीवास्तव, एके निगम और कमल वर्मा भी शामिल थे।