मीडिया के साथ पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर UP डीजीपी ने कही ये बड़ी बात

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (DGP) ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य भर के सभी पुलिसकर्मियों को पत्रकारों के प्रति अच्छे व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार किया गया, तो उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मियों को दी गई हिदायत
प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस महानिदेशक ने कहा, "पत्रकारों से सामंजस और अच्छे व्यवहार बनाए रखना सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है। पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस और मीडिया के बीच सकारात्मक संबंध बने रहें।"
The Uttar Pradesh Director General of Police issues a statement, urging all officers to maintain cordial and respectful conduct with journalists, warning of legal action for any misconduct. #UPPoliceInNews #journalismi pic.twitter.com/LyMwPuTGRI
— The Vocal News (@thevocalnews) June 6, 2025
गलत व्यवहार की सख्त चेतावनी
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी ने पत्रकारों से गलत व्यवहार किया तो यह स्वीकार्य नहीं होगा और ऐसे मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं और इसे लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
सकारात्मक पुलिस-समाज संबंध
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में पुलिस-समाज और पुलिस-मीडिया संबंधों को मजबूत करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की कि वे अपने कार्य में पेशेवरिता बनाए रखें और पुलिस विभाग के साथ सामंजस्यपूर्ण तरीके से कार्य करें।