Uttar Pradesh: लखनऊ के दस होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर, बढ़ाई गई सुरक्षा

 
Uttar Pradesh: लखनऊ के दस होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर, बढ़ाई गई सुरक्षा

Uttar Pradesh: गुजरात के बाद अब लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए करीब दस होटलों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। धमकी भरे मेल में होटल मेरिएट, सारका होटल, पकडिल्या होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमनट्री होटल, क्लार्क अवध होटल और दयाल गेटवे होटल्स को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है।

होटल प्रबंधकों ने दी पुलिस को जानकारी, सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए

धमकी भरे मेल के बाद होटल प्रबंधकों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन होटलों के बाहर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं और सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। प्रत्येक होटल में आने-जाने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है और होटल परिसर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

पहले भी मिल चुकी है बम धमकी, पुलिस अलर्ट पर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ के होटलों को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले भी शनिवार को इसी प्रकार की धमकी मिलने का मामला सामने आया था। हालांकि पुलिस ने अब तक किसी वास्तविक बम की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है।

पुलिस कर रही है धमकी के स्रोत की जांच

लखनऊ पुलिस के साइबर सेल और अन्य एजेंसियां अब इस धमकी भरे मेल के स्रोत की जांच में जुटी हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी किसने और किस उद्देश्य से दी है। अधिकारियों का कहना है कि हर संभव कदम उठाया जा रहा है ताकि इन धमकियों का वास्तविकता से संबंध होने पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Tags

Share this story