Uttar Pradesh: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
Nov 15, 2024, 18:20 IST

Uttar Pradesh: यूपीपीएससी ने पीसीएस (PCS) परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
पीसीएस परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।
छात्रों को मिली राहत
परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों में असमंजस था, लेकिन नई तारीख के ऐलान से छात्रों को अपनी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। आयोग ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।