उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

coronavirus updates: देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है. ट्वीट कर उन्होंने बताया है कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए ट्वीट में कहा है कि आप में से जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, वह कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच अवश्य करवाएं.

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लोगों को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों के स्वस्थ और कुशल रहने की कामना की है.

https://twitter.com/ANI/status/1373896481254514690

वहीं रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें दिल्ली के एम्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकसभा अध्यक्ष 14 मार्च को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में हवन अनुष्ठान में शामिल हुए थे. जिसमें कई लोग शामिल हुए थे.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य मंत्री यतीश्वरांनद, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद भी उनके संपर्क में आए थे. वहीं उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से भी भेंट की थी. स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच के लिए संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रहा है.

ये भी पढ़ें: सता रहा कोरोना! देश में 46,000 से अधिक आए नए मामले, 212 लोगों ने गंवाई जान

Tags

Share this story