उत्तराखंड परिवहन विभाग की बदलेगी तस्वीर, मिलेंगे 500 करोड़, जानिए पूरी खबर  

 
Global investor summit


Global investor summit: उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी तय की गई है। शासन ने परिवहन विभाग को इस सम्मेलन में 500 करोड़ के करार करने का लक्ष्य दिया है। विभाग से उम्मीद की गई है कि इसके सापेक्ष वह तकरीबन 200 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारेगा।  


15 वर्ष से पुराने सरकारी वाहनों को किया जाएगा स्क्रैप 

राज्य में इसके लिए स्क्रैपिंग सेंटर खोले जाने हैं। इस क्षेत्र में भी व्यापक संभावनाएं हैं। इसे लेकर विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इनमें इच्छुक निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही कुछ से दो-तीन दौर की वार्ता भी हो चुकी है।राज्य गठन के बाद से ही उत्तराखंड में वाहनों की खरीद व बिक्री काफी बढ़ी है। इस समय इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार भी तेजी से फैल रहा है। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें परिवहन विभाग निवेशकों को आमंत्रित कर सकता है। इसके लिए विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस क्रम में विभाग ने ऐसे क्षेत्र चिह्नित कर लिए हैं, जिनमें निवेशकों को आकर्षित किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now


इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्पेशल प्लान तैयार

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार के लिए पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने की जरूरत है। इसके लिए पीपीपी मोड एक बेहतर जरिया है। इसी प्रकार ऑटोमेटिक टेस्टिंग लेन खोलने के लिए केंद्र ने प्रदेश को निजी क्षेत्र के सहयोग से कार्य करने को कहा है। इसमें कुछ ने रुचि दिखाई है।

प्रदेश में खोला जाएगा स्क्रैपिंग सेंटर

प्रदेश में 15 वर्ष से पुराने सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाना है। इसके लिए स्क्रैपिंग सेंटर खोले जाने हैं। इस क्षेत्र में भी व्यापक संभावनाएं हैं। इसे लेकर विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इनमें इच्छुक निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही कुछ से दो-तीन दौर की वार्ता भी हो चुकी है।

Tags

Share this story