उत्तराखंड को UAE से भी मिले 15475 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, राज्य के विकास को लगेंगे पंख

 
investment



Uttarakhand News: उत्तराखंड के विकास को लगातार पंख लग रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर स‍िंह धामी ने बताया कि दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अब तक कुल 54550 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब इन्हें धरातल पर उतारने की चुनौती है। उत्तराखंड में आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होनी है जिसके लिए राज्य सरकार अलग-अलग देशों और शहरों में रोड शो कर निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।



उत्तराखंड में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

निवेशकों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का 'रेड कार्पेट' बिछाकर तैयार उत्तराखंड को निवेशकों की ओर से भी लगातार सकारात्मक रुख मिल रहा है। ब्रिटेन की तरह ही यूएई के रोड शो में भी राज्य को 15475 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। वहां से लौटकर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर स‍िंह धामी ने बताया कि दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अब तक कुल 54550 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब इन्हें धरातल पर उतारने की चुनौती है।उत्तराखंड में आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होनी है, जिसके लिए राज्य सरकार अलग-अलग देशों और शहरों में रोड शो कर निवेशकों को आमंत्रित कर रही है। अबूधाबी और दुबई में रोड शो कर लौटे सीएम धामी ने गुरुवार को यहां नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वहां के उद्यमियों से कई दौर की वार्ता हुई। लूलू मॉल, जुमैरा समूह, एएमआर जैसे बड़े समूहों ने उत्तराखंड में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। जल्द ही इन समूहों की टीमें राज्य का दौरा कर सकती हैं। वे निवेशक सम्मेलन में भी हिस्सा ले सकते हैं। पर्यटन, दवा, खाद्य प्रसंस्करण, रीयल एस्टेट, हेल्थ एंड वेलनेस और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उद्यमियों ने निवेश की इच्छा जताई है।

WhatsApp Group Join Now


लूलू ग्रुप के साथ 3550 करोड़ रुपये के हुए एमओयू

अबू धाबी में लूलू ग्रुप के साथ 3550 करोड़ रुपये के एमओयू हुए। इसी तरह यूएई दौरे के पहले दिन दुबई में 11925 करोड़ रुपये के निवेश करार हुए। इस तरह कुल मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात में उत्तराखंड को 15475 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।सीएम धामी का कहना थाबड़े पैमाने पर निवेश के प्रस्ताव आए हैं। हमारे सामने अब असल चुनौती इन प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की होगी। इसके लिए राज्य सरकार कई स्तरों पर कार्य कर रही है। राज्य में एक प्रवासी निवेशक प्रकोष्ठ की भी स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से विदेशों में रह रहे उत्तराखंडी मूल के लोगों को निवेश के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के नेतृत्व में यह प्रकोष्ठ बनाया गया है।'
 

Tags

Share this story