Vaccination: अब 18 साल से ऊपर वाले सीधे केंद्र पर जाकर लगवाएं वैक्सीन, निर्देश जारी

 
Vaccination: अब 18 साल से ऊपर वाले सीधे केंद्र पर जाकर लगवाएं वैक्सीन, निर्देश जारी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब आज से ही 18 साल से अधिक उम्र के लोग सीधे केंद्र जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी नहीं होगा. यानि कि अगर आपने कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो भी आप टीकाकरण केंद्र पर जाकर पहले ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवाएं और फिर वैक्सीन लगवाएं.

कोविन एप पर भले ही एक मोबाइल नंबर पर चार लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं. जिनके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन नहीं है ऐसे लोगों को वैक्सीन लगवाने में काफी दिक्कत होगी. इसके अलावा कई लोग ऐसे है जो तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को देखते हुए यह निर्णय लिया
गया है.

WhatsApp Group Join Now

सरकारी केंद्रों पर ही लगेगी वैक्सीन

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 18-44 आयु वर्ग के लोग अब बिना अप्वाइंटमेंट किसी भी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसकी शुरुआत आज यानी 24 मई से हो गई है. मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह सुविधा फिलहाल केवल सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र पर ही उपलब्ध है.

आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग के कारण दिन के अंत तक कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बुकिंग करवा लेते हैं और किसी कारणवश टीका लगवाने नहीं आ पाते हैं इससे डोज़ बच जाती हैं. इसलिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा लेने के बाद लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसा होने से वैक्सीन की बर्बादी नहीं होगी.

देश में 18 साल से अधिक की उम्र वालों का वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है. पहले वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी था. बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोई भी व्यक्ति टीका नहीं लगवा सकता था. लेकिन अब सरकार ने इस नियम में बदलाव कर दिया है. अब कोई भी व्यक्ति सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर खुद को वैक्सीन लगवा सकता है.

ये भी पढ़ें: किसी को भी हो सकता है ब्लैक फंगस! नीति आयोग केे विशेषज्ञ ने किया सावधान

Tags

Share this story