दिल्ली में 18 से 44 तक के लिए वैक्सीन समाप्त, ब्लैक फंगस की चपेट में आए 197 लोग
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तो कम आ रहे हैं लेकिन अब वहां वैक्सीन को लेकर किल्लत हो रही है. दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोवीशील्ड (Covisheild) वैक्सीन समाप्त हो गई हैं. जिसके चलते वहां कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे. वहीं कोवैक्सीन (Covaxin) का स्टॉक जल्द ही आ जाएगा. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी है.
दिल्ली में कोरोना का कहर कम होते ही अब वहां ब्लैक फंगस (Black fungus) ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया हैै कि अब तक दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 197 मामले सामने आ चुके हैं. ब्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जो कोविड से ठीक हुए लोगों में देखने को मिल रही है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज कई टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. हमारे पास 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविशल्ड (Covisheild) के टीके नहीं हैं और उसी आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन का टीका का उपलब्ध स्टॉक जल्द ही मंगा लिया जाएगा.
दिल्ली ने कोरोना पर पाया काबू
आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन होने की वजह से तेजी में कोरोना पर काबू पाया गया है. अगर हम कल की ही बात करें तो वहां पर 3,200 से अधिक नए मामले सामने आए थे. वहीं कई लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए थे. लेकिन अब ब्लैक फंगस कोरोना से ठीक हुए लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.
ब्लैक फंगस के मामले एम्स, मैक्स सहित कई सराकरी और निजी अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. ब्लैक फंगस कोविड से ठीक हुए उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है जिनती इम्यूनिटी कमजोर है इसलिए कोरोना को मात देने के बाद लोगों को अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: नए मामलों की संख्या में रोज़ाना हो रही कमी, डरा रहे मौतों के आंकड़े