एम्स में वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 12 से 18 साल तक के सात बच्चों को लगी पहली डोज

 
एम्स में वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 12 से 18 साल तक के सात बच्चों को लगी पहली डोज

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से बच्चों को बचाने के लिए एम्स (AIIMS) में वैक्सीन के ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं. गुरुवार तक 12 से 18 साल तक के सात बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है. वैक्सीन लगाने के बाद सभी बच्चों को आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. डॉक्टरों ने बताया है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. बच्चों को अब 28 दिन बाद ही वैक्सीन की दूसरी डो़ज दी जाएगी.

आपको बता दें कि सोमवार को 6 से 12 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद इस उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. फिर दो से छह साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग का काम शुरू किया जाएगा. वहीं 12 से 18 साल तक के बच्चों की पहले स्वास्थ्य जांच की गई थी. इसके बाद ही जांच रिपोर्ट पूरी तरह से स्वस्थ आने के बाद इन बच्चोंं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों ने पहले बताया था कि इस लहर से बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने का खतरा है. हालांकि बाद में एम्स के निदेशक ने बयान जारी कर के बताया था कि अभी तक कोई ऐसे आंकड़े सामने नहीं आए हैं जिससे यह साबित हो सके कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 0.35%, 255 आए नए मामले

Tags

Share this story