Mouni Roy के "पतली कमरिया" सॉन्ग में दिखा जलवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. मोनी ने छोटे पर्दे पर नागिन के किरदार से सुर्खियां बटोरी. आज यह आलम है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं.
वैसे तो मौनी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो से आग लगाती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होने ने एक सॉन्ग से फिर लोगों को दिवाना बनाया है. दरअसल, एक दिन पहले यानी 16 मार्च को मौनी रॉय का एक गाना 'पतली कमारिया (Patli Kamariya)' रिलीज हुआ, जिसे तनिष्क बागची ने गाया है. रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बता दें कि इस गाने को तनिष्क बागची के साथ मिलकर परंपरा टंडन और सुखि ने गाया है. साथ ही संगीत भी तनिष्क का ही है. इस गाने के बोल और संगीत दोनों ही काफी धांसू हैं, जो आपको थिरकने पर मजदूर कर देंगे. ऊपर से इस गाने में मौनी का होना ही बड़ी बात है, क्योंकि इस गाने में जिस तरह से मौनी ने अपने दिलकश अंदाज को पेश किया है, लोग तो उनके दीवाने ही हो गए हैं.
इससे पहले इमरान हाशमी के गाने 'लूट गए' और आमिर खान के गाने ‘हरफनमौला’ से तनिष्क बागची सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बात करें मौनी के गाने की तो इस गाने को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और वीडियो को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है. 24 घंटे के अंदर अब तक इस गाने को 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अब बात मौनी की करें तो बॉलीवुड का सफर मौनी रॉय का बेहतरीन चल रहा है. मौनी रॉय टीवी पर तो पॉपुलैरिटी हासिल कर ही चुकी हैं. फिल्मों और सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा कायम है. मौनी अक्सर अपनी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: रोजाना 1 कप टमाटर का जूस सेहत के लिए है फायदेमंद, इन बीमारियों से मिलेगी निजात