Jharkhand के जमशेदपुर में फिर हिंसा, उपद्रवियों ने जलाई दुकानें; इंटरनेट सेवा हुई बंद! धारा 144 लागू

Jharkhand के जमशेदपुर में दो समुदायों के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. तनाव को देखते हुए आंशिक रूप से मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है. उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के अपमान के बाद दो गुटों के बीच पथराव के बाद जमकर आगजनी की गई. देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. हालांकि उस समय प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत करा दिया. उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया साथ ही कई दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी.
रविवार को मंदिर कमेटी के लोग बैठक कर रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई. उपद्रवियों ने आगजनी शुरू कर दी. दुकानों में आग लगा दी. कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
Jharkhand में हिंसा के बाद धारा 144 लागू
प्रशासन ने बढ़ते हिंसा को देखते हुए धारा-144 को लागू कर दिया है. हिंसक झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने उपद्रवियों को नियंत्रित करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया साथ ही कई दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी.
इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से की गई बंद
तनाव को देखते हुए आंशिक रूप से मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है. घटना को देखते हुए अर्धसैनिक बलों ने आज सुबह इलाके में फ्लैग मार्च किया. फिलहाल प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत करा दिया है. मामला ना बिगड़े इस वजह से इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस ने अपनी समझ से मामला शांत करवाया.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, माैसम विभाग ने जताया बारिश का पूर्वानुमान