Vistara Airline: विमान में 10 साल की बच्ची पर गिरी हॉट चॉकलेट, जानें एयरलाइन ने क्या कहा

Vistara Airline Controversy: दिल्ली से फ्रैंकफुर्ट जा रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में एक बहुत बड़ी घटना हो गई, जी हां यहां एक 10 साल की लड़की के पैरों पर हॉट चॉकलेट गिर गई हॉट चॉकलेट गिरने से परिजनों ने एयरलाइन के प्रति नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि 'केबिन क्रू की लापरवाही से बच्ची के पैरों पर हॉट चॉकलेट गिर गई है जिससे उसके पैरों पर सेकंड डिग्री बर्न हुआ है इतना ही नहीं इस पर एयरलाइन ने कहा हमसे गलती हुई है हम मानते हैं हम इसका इलाज भी कराने के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं की पूरी घटना क्या रही।
दरअसल पूरी घटना यह रही कि दिल्ली से फ्रैंकफुर्ट जा रही एयरलाइन में एक 10 वर्षीय बच्ची के परिवार ने यह आरोप लगाया कि उनकी बच्ची के जलने के बाद ना तो एयरलाइन ने उनसे माफी मांगी, और ना ही उनको अभी तक मेडिकल का खर्चा दिया, हालांकि एयरलाइन में यह कहा कि उनकी टीम प्रभावित परिवार से संपर्क में है,और उनके भारत आने की व्यवस्था भी कर ली गई है. वहीं, एयरलाइन बच्चे के मेडिकल बिल का भुगतान भी करेगी।
एयरलाइन क्या बोली?
इस पूरी घटना को लेकर एयरलाइन ने भी बयान दिया है. इस बयान के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि 11 अगस्त 2023 को दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रही यूके-25 फ्लाइट में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां लड़की पर हॉट चॉकलेट गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. एयरलाइन ने कहा, हमारे केबिन क्रू ने अनुरोध पर लड़की के माता-पिता को हॉट चॉकलेट दी थी। चॉकलेट देते समय बच्ची की चंचलता के कारण ऐसा हुआ।
यह बोली एयरलाइन?
बता दें कि इस पूरे मुद्दे पर एयरलाइन का भी जवाब आया है, उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर एक डिटेल हमने जारी की है, इस बयान के मुताबिक एयरलाइन ने कहा हम पुष्टि करते हैं, कि 11 अगस्त 2023 को दिल्ली से जा रही फ्लाइट में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई, जहां बच्चे के ऊपर हॉट चॉकलेट गिरने की वजह से उसको गंभीर चोटें आई, एयरलाइन ने कहा हमारे केबिन क्रु ने बच्चों के माता-पिता के अनुरोध पर उसे गर्म चॉकलेट दी थी, चॉकलेट हैंडोवर करते समय बच्चे की चंचलता की वजह से ऐसा हो गया इसके बाद बच्चों के ऊपर चॉकलेट गिर गई।