Wasim Rizvi ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, जानें इसके पीछे का कारण
वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) जो उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे हैं. उन्होंने आज यानि सोमवार को इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. आज गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना मंदिर में यति नर-सिंहा-नंद सरस्वती ने उन्हें सनातन धर्म में शामिल कर लिया है. जिसके बाद वसीम रिजवी का नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रखा गया है.
दरअसल, वसीम रिजवी का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब उन्होनें सुप्रीम कोर्ट में कुरान की आयतों को हटाने की अर्जी दी थी. जिसके बाद उन्हें कईं अल्पसंख्यक संगठनों का विरोध सहना पड़ा था. साथ ही वसीम रीजवी को कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकियां भी मिल थी. इस बात की जानकारी उन्होनें वीडियो शेयर कर दी थी.
ये है धर्म बदलने का कारण
वीडियो में उन्होंने कहा था कि कट्टरपंथी उनका गला काटना चाहते हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर ऐसा किया जा रहा है. वो लोग कहतें हैं कि उन्हें दफन करने के लिए कब्रिस्तान में जगह नहीं दी जाएगी, जिसके बाद उन्होनें कहा है कि मरने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाए और उनकी चिता को आग भी महंत यति नर-सिंहा-नंद गिरी महाराज के द्वारा ही दी जाए.
सनातन धर्म में शामिल होने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है. हमारे सिर काटने के लिए शुक्रवार को इनाम बढ़ा दिया जाता है. फिर वह कहते हैं कि आज में सनातन धर्म अपना रहा हूं. आपको बता दें कि नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हम वसीम रिजवी के साथ है, और वसीम रिजवी त्यागी बिरादरी से जुड़ेगे.
Wasim Rizvi ने इस्लाम को छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, जानें कौन-सी बिरादरी का बनेंगे हिस्सा?
ये भी पढ़ें: जनवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, जानिए कब होगा पीक