Weather Alert: फिर मौसम बदलेगा रंग, इन राज्यों में होगी जमकर मूसलाधार बारिश

Weather Alert: देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जिसके चलते कई राज्यों में बिजली के साथ बारिश का दौर आफत बनेगा। वैसे भी इस बार मॉनसून की बारिश ने कई राज्यों में कहर बरपाया है, जिसका सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला. यहां बादल फटने से प्रलय जैसी स्थिति बन गई, जिससे इमारतें जमींदोज हो गईं और लोगों की जान तक चली गई. इस बारिश से गुजरात में भी जान-माल का काफी नुकसान हुआ. वहीं, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई इलाकों में सुबह से ही तेज धूप निकली, जिससे तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई. राजधानी दिल्ली में दिनभर लोग उमस से परेशान रहे। देश के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तेज बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक अगले तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. इसमें 2 सितंबर से ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में फिर से भारी बारिश की संभावना है. अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. 2 और 3 सितंबर को असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। 3 सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्यों को डराने वाली चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 30 अगस्त और 1 सितंबर को और केरल में 30 और 31 अगस्त को और तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 2 से 3 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।