Weather: उत्तर-भारत में शुरू हुई ठण्ड की दस्तक, कई जगह हुई झमाझम बारिश

 
Weather: उत्तर-भारत में शुरू हुई ठण्ड की दस्तक, कई जगह हुई झमाझम बारिश

Weather: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज काफी ज्यादा बदल चुका है, सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की ऊंची चोटी पर मौसम की पहली बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं उप समिति अन्य राज्यों के कई जिलों में हुई बारिश से मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग की वैज्ञानिक सीमा सेन ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विपक्ष सक्रिय है, इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बारिश और आंधी के आसार बन गए हैं और आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में काफी तेजी से बारिश भी हो सकती है। 


दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने सोमवार को अचानक करवट ली। देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई। दरअसल, इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान हवाएं चलने से तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार देर रात नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। 

WhatsApp Group Join Now

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी और बारिश वाले बादल हैं। पश्चिम से पूर्व तक भारी बारिश और ओलावृष्टि संभव है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "पिछले 24 घंटों में तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है. यह 36.5 से गिरकर 30.5 पर आ गया है. संभव है कि ये और नीचे जाए। 

Tags

Share this story