Weather News: अलर्ट जारी! दिल्ली NCR और यूपी में इस दिन तक आसमान से बरसेगी आग, जानिए मौसम का अपडेट

 
Weather News: अलर्ट जारी! दिल्ली NCR और यूपी में इस दिन तक आसमान से बरसेगी आग, जानिए मौसम का अपडेट

Weather News: मई के महीने की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हो चुकी है, जिसके कारण दोपहर के समय लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आसमान से बरस रही आग से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने 03 मई यानि तक जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.

आईएमडी (IMD) द्वारा जारी किए गए ट्वीट में कहा गया है कि 02 मई को अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा 02-04 मई के दौरान असम-मेघालय और 03 और 04 मई को नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में बारिश हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली एनसीआर और यूपी में गर्मी से राहत नहीं

बता दें कि दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत अन्य राज्यों के लोगों को अभी भयंकर गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. साथ ही इन राज्यों में दोपहर के समय लू चलने की संभवना जताई जा रही है.

वहीं आईएमडी के मुताबिक 05 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि 05 और 06 मई को बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है).

ये भी पढ़ें: गर्मी के सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली में पहली बात इतनी गर्मी, 5 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags

Share this story