Weather News: अलर्ट जारी! यूपी में 21, 22 और 23 अप्रैल को बारिश होने के आसार, जानिए दिल्ली का मौसम

Weather News: देश में गर्मी अब सर चढ़कर बोलने लगी है. इस कारण कई शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर तक चला गया है. वहीं आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 22 अप्रैल यानि कल से तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार है. बता दें कि प्रदेशभर में लू के साथ ही भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हो गए हैं, जिससे अब राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
दिल्ली में 43 डिग्री पहुंचा पारा
दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह से ही चटक गर्मी पड़ रही है, इस कारण ही लोगों को दोपहर में बाहर निकलना काफी मुश्किल भरा हो गया है. वहीं देश की राजधानी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है.
बता दें कि ईरान के आसपास के पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 अप्रैल तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में देखा जा सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल से मौसम एकदम से अपना रुख बदल सकता है. माना जा रहा है कि यहां पर बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान रोका गया, कल होगी सुनवाई, जानें अब तक की अहम बातें