Weather News: दिसंबर के महीने से सर्दी की अच्छी खासी शुरुआत हो जाती है. वहीं इन दिनों शीत लहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके कारण लोगों को आग का सहारा लेना पड़ जा रहा है. आज यानि बुधवार को सर्दी हल्की सी कम है. वहीं दिन में धूप लोगों को काफी सहूलियत दे रही है. ठंड को लेकर आज मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. राहत वाली बात ये है कि उत्तर-पश्चिमी इलाके में शीत लहर समाप्त हो गई है.
आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों को छोड़कर, भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों से शीत लहर समाप्त हो गई है. 26 से लेकर 29 दिसंबर के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में पानी गिरने के आसार है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में और अगले 2 दिनों के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम पृथक / बिखरी हुई बारिश होने की संभावना है.
आज 22 दिसंबर को इस क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली गिरने के आसार हैं. जबकि आज असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर में भी अलग-अलग ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इसके अलावा 24 और 25 तारीख को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की उम्मीद है. साथ ही पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भागों में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी जनहित पार्टी, दिल्ली एमएसीडी चुनाव भी लड़ने का इरादा