Weather News: दिल्ली में भयंकर 'धुंध' छाने से हवा हुई 'बेहद खराब', इन राज्यों में बारिश के आसार

Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली पर पटाखों की आतिशबाजी कर नियमों का उल्लंघन किया गया. जिसका परिणाम अगले दिन सुबह से ही दिल्ली वासियों को दिखाई देने लगा. आज यानि शुक्रवार को राजधानी में धुंध छाई रही जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. पटाखों से इतना प्रदूषण फैला जिससे यहां का एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में कोहरे के चलते सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सफदरजंग हवाई अड्डे पर 600-800 मीटर के दायरे में धुंध छाई रही, जिससे लोगों को परेशानी का समना करना पड़ा. वहीं इस पर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि का कहना है कि सात नवंबर की शाम तक ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, दीपावली के पर्व को लेकर दिल्ली में पटाखे की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा था. लेकिन इसके बाबजूद भी लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े हैं. जिससे नियमों का जमकर मजाक उड़ाया गया. जिसका असर दिल्ली के पड़ोसी शहरों में दिखाई दिया. वहीं आज फरीदाबाद में एक्यूआई 424, गाजियाबाद में एक्यूआई 442, गुरुग्राम में एक्यूआई 423 और नोएडा में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं आईएमडी (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के निचले राज्यों में बारिश के होने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानि शुक्रवार को कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा,केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्ष्वद्वीप में बारिश होने के आसार हैं. इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.
Sidhharth Shukla, Puneeth Rajkumar Death नौजवानों में हार्ट अटैक की संख्या क्यूं बढ़ रही है
ये भी पढ़ें: सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा दिवाली पर बच्चों का पटाखे फोड़ना बिल्कुल जायज़, माँ-बाप करे त्याग, पैदल जाए ऑफ़िस