Weather News: 24 अक्टूबर से गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड, जानिए दिल्ली NCR और यूपी का हाल

  
Weather News: 24 अक्टूबर से गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड, जानिए दिल्ली NCR और यूपी का हाल

Weather News: देश में सर्दी ने तेज हवाओं के साथ अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है. जिसके कारण सुबह और शाम के समय अच्छी खासी ठंड का अहसास लोगों को होने लगा है. वहीं आज यानि रविवार को मौसफ साफ रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान में गिरावट हो जाने से ठंड बढ़ने के आसार हैं.

दरअसल, इस समय दिल्ली का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से अधिक है, अगले तीन से चार दिनों में यह सामान्य से नीचे जा सकता है. इसके अलावा हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के एक से दो जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. माना जा रहा है कि 24 अक्टूबर के बाद से पहाड़ी राज्यों पर एक भी सशक्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं देखने को मिला है. जिसके कारण भारी हिमपात भी नहीं हुआ है.

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि 24 नवंबर को तापमान नीचे गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 26 नवंबर तक अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.

आपको बाता दें कि उत्तर पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं की गति में तेजी आने लगी है. इसकी वजह से दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी हैं. अब रोज ठंड में बढ़ोतरी देखने को ही मिलने वाली है. इसलिए ऐसे मौसम में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें.

Google Pay New Features जल्द आ रहे हैं हिंगलिश समेत कई शानदार फीचर्स

https://youtu.be/Gu8BrCHVOdo

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने वृद्ध पेंशनधारियों को श्रम मंत्री और सीबीटी सदस्यों से मिलने की नहीं दी अनुमति

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी