Weather News: यूपी में आज भारी बारिश होने के आसार, जानें दिल्ली के मौसम का हाल
Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में कल यानि रविवार को झमाझम बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज बताया है कि दिल्ली और हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ घंटों तक बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की सी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि आज यानि सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही विभाग के मुताबिक पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने से पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसलिए मानसून के पश्चिम से झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है. जिसके कारण इन राज्यों में आज तेज बारिश होने के आसार हैं.
वहीं आईएमडी का कहना है कि पूरी दिल्ली, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, जींद, रोहतक, हांसी, तोशाम, महम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, लोहारू, नारनौल, के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम तीव्रता गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक इसके अलावा अगले दो घंटे के दौरान महेंद्रगढ़, कोसली, बावल, रेवाड़ी (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकरा, बिजनौर, हस्तिनापुर, खतौली, दौराला, आगरा (यूपी) पिलानी, झुंजुनू, विराटनगर, कोटपुतली, राजगढ़, अलवर (राजस्थान) में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: जानिये जलवायु परिवर्तन कैसे बदल रहा है भारतीय मानसून, आखिर कितना खतरनाक है मानसूनी परिवर्तन!