Weather News: दिल्ली, यूपी और हरियाणा के इन इलाकों में आज होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में कल हुई तेज बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर गया है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली, यूपी (UP) औऱ हरियाणा (Haryana) के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. इसके लेकर आइएमडी (IMD) ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.
आइएमडी ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी, मिलक, सिकंदराबाद, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज और बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली, बहजोई, नरौरा, सहसवां के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज और बारिश होगी.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान नुपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, देबाई, नरौरा, सहसवां, अतरौली, कासगंज, सिकंदर राव, गंजदुंडवारा, एटा (यूपी) में बारिश होने का अनुमान है.
वहीं बिहार में आज यानि सोमवार से बारिश पड़नी शुरू होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त तक बिहार के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थित पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, कल से लगेंगे साप्ताहिक बाजार